जलालपुर अंबेडकर नगर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर जलालपुर कोतवाली में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे और उन लोगों से किसी प्रकार की होने वाली समस्याओं के बारे मे जानकारी लिया गया। उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने लोगों से कहा कि आगामी सप्ताह में बकरा ईद और गंगा दशहरा का त्यौहार है जिसको सभी लोग शांतिपूर्वक ढंग से मनाये कहीं भी किसी प्रकार का अशांति नहीं पैदा होनी चाहिए। क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित पशुओं का वध नहीं होना चाहिए। इस पर विशेष रूप से ख्याल रखें और सड़क पर खुले आम नमाज की भी इजाजत नहीं है समयानुसार अपने कार्यक्रम को लोग शांतिपूर्वक से संपन्न करें अगर कहीं किसी प्रकार का कोई हरकत करता है उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया और कहा कि लोग त्यौहार में किसी प्रकार की ऐसी हरकत ना करें जिससे किसी को समस्या पैदा हो और वध किए गए पशु के अवशेष को खोदे गए गड्ढे में डालने का प्रयोग करें कहीं अन्यत्र जगह अवशिष्ट न फेके जिससे आपसी सौहार्द खराब हो। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी, संदीप अग्रहरि, मानिकचंद सोनी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद साजिद, मौलाना नजीबुल्लाह, प्रधान सज्जू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।