जलालपुर अम्बेडकरनगर। गणेश जन्मोत्सव एवं बारावफात के मद्देनजर स्थानीय कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता एवं नवागत कोतवाल जयप्रकाश सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई। शांति कमेटी की बैठक में क्षेत्र के विशिष्ठजन मौजूद रहे। बैठक में मौजूद सीओ देवेंद्र कुमार मोर्या ने कहा कि 12रबीउल अव्वल को काजीपुरा स्थित फैजान ग्राउंड से निकलने वाला जुलूस-ए-मुहम्मदी मुहल्लों का भ्रमण करता हुआ पश्चिम तरफ पहुंचेगा जो वाजिदपुर से जमालपुर चौराहा होकर पक्के पुल के नीचे से पुनः काजीपुरा पहुंच कर समाप्त होगा।गणेश जन्मोत्सव को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह है।बारावफात का पर्व एक साथ पड़ने के कारण बारावफात की सजावट सराय चौक,उस्मानपुर के रास्ते में सड़क किनारे सजावट किए जाने पर सहमति बनी।28 सितंबर को गणेश जन्मोत्सव पर सराय चौक,नगपुर गली से उस्मानपुर के रास्ते पक्का घाट तमसा नदी में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।उपजिलाधिकारी ने लोगों से क्षेत्र में गंगा जमुना संस्कृति को कायम रखने की गुजारिश की। उक्त अवसर पर हाजी अंसार अहमद, मानिक चंद सोनी, इब्ने अली जाफरी,बेचन पांडेय,मोहन जयसवाल,कारी गयासुद्दीन, संदीप अग्रहरी ,अकील अब्बास,आतिफ अंसारी, अहसन रज़ा मीसम, सुहैल अहमद शारिब,देवेश मिश्रा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।