◆ अस्पताल के पास पर्याप्त दवाएं व अन्य सुविधाएं हैं मौजूद – चिकित्सा अधीक्षक
अयोध्या। जिला अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए 16 बेड का एक वार्ड आरक्षित किया गया है। जहां कुल पांच मरीज भर्ती है। मरीजों ने अच्छी व्यवस्था के साथ बाहर से दवाएं लाने की बात भी कही है। चिकित्सा अधीक्षक विपिन वर्मा का कहना है अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध है।
तारून से आएं मरीज ने बताया कि वह पांच दिन से भर्ती है। अस्पताल से उसे ग्लूकोज मिल रहा है। बाकी दवाएं बाहर से लेना पड़ रहा है। उसने बाहर से 24 सौ, 1200 तथा एक हजार की तीन बार दवाएं खरीदी हैं। उसकी पत्नी ने बताया कि अस्पताल की तरफ से भोजन भी दिया जाता है। जिला अस्पताल में इलाज करा रही प्रियंका का कहना है काफी दवाएं अस्पताल से मिल जाती है। कुछ बाहर से भी खरीदनी पड़ती है। चिकित्सक समय पर राउंड पर आते रहते है। मरीज कंचन सोनकर का कहना है कि डेंगू में जो आयुर्वेदिक दवाएं व गिलोय का जूस लगा है वह बाहर से लेना पड़ता है।
चिकित्सा अधीक्षक विपिन वर्मा ने बताया कि डेंगू के लिए 16 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है। जहां पांच मरीज भर्ती है। जिला अस्पताल के पास पर्याप्त संख्या में दवाएं, प्लेटलेट्स, मच्छर दानी तथा अन्य सुविधाएं मौजूद है। समय-समय पर नगर निगम के सहयोग से फागिंग तथा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाता है। डेंगू से इलाज तथा बचाव के लिए जागरूकता के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सक लगें हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए फुल बांह के कपड़े पहने। अपने आस-पास पानी जमा न होंने दें। डेंगू के लक्ष्ण दिखाई देने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।