अंबेडकर नगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के विकास खण्डों अकबरपुर, टांडा, रामनगर,कटेहरी, जलालपुर, बसखारी, जहांगीरगंज के विभिन्न ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित की गई है। साथ ही साथ नगरी क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत सराय हंकार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकसित भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आज पात्रों के घर पहुंच रही हैं। पात्रों को राशन, पेंशन, आवास, एलपीजी कनेक्शन, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त किया जा रहा है। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा,एडीओ पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार पाण्डेय, सचिव अवनीश यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर एडी भास्कर ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पांच, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पांच, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चार लाभार्थी को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही साथ तीन पात्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, समूह की महिलाएं, आयुष्मान कार्ड धारक, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला के लाभार्थी, मुफ्त राशन के लाभार्थियों से जिलाधिकारी ने योजनाओं का फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने एक गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व एक बच्चे का अन्नप्राशन भी कराया। उपस्थिति स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान एडीओ समाज कल्याण चन्द्र भूषण, एडीओ आई एस बी पी डी राय, सचिव अशोक मौर्य, सचिव विपुल सिंह, सचिव कमलेश कुमार निषाद, सचिव अनूप मिश्रा एडीओ एजी डॉ. कमलेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अधीक्षक उदय चंद यादव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सन्त कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।