अंबेडकर नगर। मंज़िल की तमन्ना है तो पूरी कोशिश कर ले ! चंद कदमों के सफ़र से मंज़िल नहीं मिलती !! शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर विद्यार्थियों के लिए सफलता का मंत्र है। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर के शिक्षक तारकेश्वर मिश्र विद्यालय में नामांकन कराने तथा अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय आने की मुहिम को रंग दे रहे हैं। घर–घर जाकर बच्चों के माता–पिता तथा अभिभावकों से संवाद करते हुए विद्यालय को निपुण बनाने के लिए चल रही शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी देने के साथ बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए पूरी तरह तत्पर दिखाई पड़ते हैं, जैसा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जुलाई 2023 तक प्रत्येक विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य है, ऐसे में भाषा व गणित के साथ-साथ प्रत्येक कक्षा में निर्धारित शैक्षिक क्रियाकलाप जारी है। निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं डीबीटी धनराशि से विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। शैक्षिक जागरूकता एवं सतत उपस्थिति अभियान में विद्यार्थी गण शिवांशी , कुमकुम , ब्यूटी , गुल्लू , दिव्यांशू तथा अभिभावक गण प्रियंका , सीलम , अभिषेक ,अर्जुन , इंद्रजीत एवं शालिनी आदि उपस्थिति रहे ! नए सत्र में अधिकाधिक नामांकन एवं सतत उपस्थिति हेतु घर–घर जनसंपर्क अभियान के द्वारा संवाद स्थापित करते हुए शिक्षक तारकेश्वर मिश्र द्वारा अभिभावकों से अपील की जा रही है।