अंबेडकर नगर। शासन द्वारा निर्धारित अभिभावक अध्यापक संगोष्ठी मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना में खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी सुश्री शबिस्ता परवीन मुख्य अतिथि एवं खुशीराम वर्मा एसएमसी अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प आर्चन दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। गोष्ठी में कुल 133 अभिभावक सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिसर में सहजन के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की गई एवं अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल रोशनी गुप्ता ,शालिनी गुप्ता ,काजल एवं अभिषेक यादव को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। संगोष्ठी में डीबीटी ऑपरेशन कायाकल्प नामांकन विद्यालय में बच्चों के ठहराव निपुण लक्ष्य की प्राप्ति आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। मीटिंग में कुछ अभिभावकों ने भी अपनी बात निसंकोच रूप से रखी। मीटिंग में अध्यापक एवं अभिभावकों के विचारों का आदान-प्रदान सहज रूप से हुआ। मुख्य अतिथि ने भी अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय में भेजने एवं घर पर उनकी देखभाल करने अपने बच्चों को समय देने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया।