जलालपुर अंबेडकरनगर। पंचायत के दौरान हुई मारपीट में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर कुल सात नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास,छेड़खानी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रकरण बीते रविवार को जलालपुर कस्बा स्थित एक मैरिज हाल में दो पक्षों के बीच हुई पंचायत के दौरान घटित हुई थी जिसमे एक महिला और पुरुष का गला रस्सी से कसा गया,एक को चाकू लगी और एक का पैर टूट गया। कोतवाली के रामगढ़ रोड फरीदपुर निवासी अतुल कुमार उपाध्याय ने तहरीर में लिखा है कि बहन अर्पिता उपाध्याय की शादी डेढ़ साल पहले शिवम कालोनी वाजिदपुर निवासी वैभव उपाध्याय उर्फ राहुल के साथ बहुत ही धूमधाम से किया था। लेकिन लड़की के ससुरालीजनों ने विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लोकलज्जा के कारण मेरी बहन कुछ दिन तक ससुरालीजनों से पीड़ा सहती रही और समझाने का प्रयास करती रही लेकिन जब हद पार हो गया तो मेरी बहन ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म को अपने भाई अतुल उपाध्याय व अमित उपाध्याय सहित अपने मां को बताया। उसके वावजूद हम लोगो द्वारा मामले को सुलझाने का काफी प्रयास किया।लेकिन लड़की के ससुराल वालों के व्यवहार में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नही आया।दोनो परिवारों के बीच बीते रविवार को जलालपुर नगर के एक मैरिज हाल में आपसी सुलह समझौता एवं पारिवारिक बातचीत करने के लिए लड़की के भाई,मित्र अतुल उपाध्याय, अमित उपाध्याय, सप्रिय गोयल और मौसा सुरेश नाथ तिवारी दूसरी बहन के ससुर सुधांशु रंजन द्विवेदी लड़की की मां सरोज उपाध्याय लड़की की बहन अर्पिता व अनीता उपाध्याय ने बहन के ससुराल के सुरेंद्र मोहन उपाध्याय, लीलावती, सौरभ उपाध्याय, पवन, वैभव उपाध्याय उर्फ राहुल, मोहन उपाध्याय, बंदना उपाध्याय,सुषमा तिवारी, अजय उपाध्याय समेत दर्जनों लोग सुलह समझौते के लिए मौजूद थे। इसी दौरान सुनियोजित तरीके से आए विपक्षी गाली गलौज करते हुए अतुल उपाध्याय के दोस्त सप्रिय गोयल के सर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सर फट गया और वह जमीन पर गिर गया।इसी बीच विपक्षी ने जान से मारने की नियत से रस्सी से गला दबाने लगा किसी तरह सप्रिय गोयल ने छुड़ाकर अपनी जान बचाई| इसी मारपीट में वैभव उपाध्याय ने अतुल के भाई अमित उपाध्याय को लोहे की राड से पैर के घुटने पर वार कर दिया जिससे पैर का घुटना पूरी तरह से फैक्चर हो गया।दबंगों ने विवाहिता अर्पिता उपाध्याय को जमीन पर पटक कर रस्सी से गला दबाकर बुरी तरह से मारने पीटने लगा जिससे उसके गले में निशान पड़ गया। वैभव उपाध्याय के बुरी तरह मारने पीटने से अर्पिता बुरी तरह से जख्मी हो गई।महिलाओ के कपड़े फाड़ दिए गए। चीख पुकार सुन जब आस पास के लोग इकठ्ठा होने लगे तो विपक्षी जान से मरने की धमकी देते भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए नगपुर अस्पताल ले गए जहां से अमित उपाध्याय को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि सात ज्ञात और 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।