◆ 4 साल की पीहू के सिर से उठा पिता का साया
मिल्कीपुर, अयोध्या। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीठे गांव सोसाइटी के सामने बाइक सवार युवक की नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर नीलगाय की भी मौत हो गई है।
