जलालपुर, अम्बेडकर नगर। किसानों द्वारा धान की नर्सरी तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन राजकीय बीज भंडार पर धान का बीज उपलब्ध न होने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीज न मिलने के चलते किसान बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदकर नर्सरी डालने को विवश हैं।
जहां एक ओर सरकार किसानों को समय से खाद, बीज और अन्य कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देती है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण राजकीय बीज भंडारों पर धान का बीज समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों का कहना है कि जब वह खुद बाजार से ऊंचे दाम पर बीज खरीदकर नर्सरी लगा लेंगे, तब सरकारी बीज का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए बीज गोदाम प्रभारी विनीत वर्मा ने बताया कि अभी बीज गोदाम पर धान का बीज उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही उसके आने की संभावना है किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि बीज की आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें समय पर और सुलभ दर पर बीज मिल सके और खेती प्रभावित न हो।