Monday, November 25, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासनबीम स्कूल में छात्रा की मौत से लोगो में आक्रोश व्याप्त

सनबीम स्कूल में छात्रा की मौत से लोगो में आक्रोश व्याप्त

Ayodhya Samachar

अयोध्या। सनबीम स्कूल में छात्रा की मौत से लोगो में आक्रोष व्याप्त हो गया है। सोशल मीडिया पर विभिन्न राजनैतिक दलों, समाजिक संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की हैं। वहीं दिन भी बच्ची के घर सांत्वना देने के लिए लोगो का आना जाना लगा रहा।
अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान के महामंत्री चन्द्रमोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बच्ची के पिता से मुलाकात की। चन्द्रमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जायेगा। पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए। वहीं टीम नमस्ते फाउन्डेशन ट्रस्ट के अखिलेश सिंह ने कहा कि इस घटना में जो भी व्यक्ति शामिल है उन सभी के ऊपर कड़ी कार्यवाही होने के साथ-साथ अपराधियों के चेहरों को भी समाज के सामने लाना चाहिए जिससे समाज में फिर ये लोग किसी को नुकसान न पहुंचा सके । अभिभावकों और हमे खुद भी अपने बच्चो के साथ एक फ्रेंडली वातावरण बनाने की जरूरत है जिससे की बच्चे किसी भी अनहोनी को हमसे बताने की हिम्मत रखे । विद्यालय जिसको विद्या का मंदिर कहा जाता है, वहां इस प्रकार की घटना घटित होना विद्यालय के अर्थ को शर्मसार करता है।
शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी का कहना है कि विद्यालय की लापरवाही से बेटी की जान गई। विद्यालय की प्रिंसपल बेटी के घरवालों को गुमराह कर रही थी कि झूले से गिर गई।सीसी टीवी में जब आया तब माजरा समझ मे आया। ट्रस्ट जिला प्रशासन से मांग करता है कि अपराधियों की किसी भी दशा में तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजे और स्कूल में को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करते अयोध्या की निर्भया को न्याय दे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments