अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू राजस्व, वाणिज्य कर, स्टांप देय, व्यापार कर, बैंक देय, रॉयल्टी,आबकारी, परिवहन, विद्युत देय आदि की समीक्षा में जिन जिन विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाई गई ।उन उन विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में तेजी लाया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली में और तेजी लाया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि अपने कोर्ट पर नियमित रूप से सुनवाई किया जाए।जिससे लम्बित मुकदमों का यथा शीघ्र निस्तारण हो सके।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आई. जी. आर. एस. पर डिफाल्टर/लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सदानंद गुप्ता, अपर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें ।