Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याओपीएस इंटर कॉलेज के छात्र आंशिक दूबे ने प्राप्त किया 97.50 प्रतिशत...

ओपीएस इंटर कॉलेज के छात्र आंशिक दूबे ने प्राप्त किया 97.50 प्रतिशत अंक

Ayodhya Samachar

अयोध्या। खोजनपुर स्थित ओपीएस इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं में सबसे अधिक अंक लाने वाले दसवीं के रिजल्ट में यूपी में चौथा स्थान पाने वाली अयोध्या स्थित निराला नगर के ओ0पी0एस इंटर कॉलेज के छात्र आंशिक दूबे ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अयोध्या जिले का मान बढ़ाया है। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य सिराज उल हक ने अच्छा अंक पाने वाले को छात्र-छात्रा को लड्डू और माला पहनाकर बधाई शुभकामना दी।
बता दे कि आयुषी राय 96 प्रतिशत, निधि मौर्य 95.6 प्रतिशत, उमेश चौरसिया 95.6 प्रतिशत, श्रुति मिश्रा 95.5 प्रतिशत, हेम ओझा 94.66 प्रतिशत, आराध्या सिंह 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य सिराज उल हक और प्रबंधक राणा अमर सिंह व्यवस्थापक राणा अजय सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान वहीं छात्रा अंशिका दुबे ने कॉलेज के सभी शिक्षक व माता-पिता का इसका श्रेय दिया। वही कहा पढ़ाई में मैं जितना समय दे पाती थी मैं देती थी। मैं जो पढ़ती थी उसे ध्यान से ही पढ़ती थी।और ना मैंने कोचिंग की है। अंशिका दुबे का सपना आईएस बनने का है। कॉलेज के प्रधानाचार्य सिराज उल हक छात्र छात्रा को मुबारकबाद दी।हमारे कॉलेज की अंशिका दुबे ने यूपी में चौथा स्थान प्राप्त किया उसको हम मुबारकबाद देते हैं। उन्होंने कहा 90 प्रतिशत से ऊपर 29 बच्चे अंक प्राप्त किए। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments