भीटी अंबेडकर नगर। स्वच्छता ही सेवा है, स्वच्छता ही समाज को बदल सकती है। स्वच्छता से ही इंसान बीमारियों से बच सकता है। उक्त उदगार स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन भीटी ब्लाक के अढनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा स्वच्छता के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, जब लोग जागरूक होंगे तो अपने आप सफाई पर ध्यान देंगे, जब लोग स्वच्छता अपनाएंगे तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा बीमारियां उनसे दूर भागेगी जहां गंदगी होती है वहां बीमारियां अपना घर बना लेती हैं, इसलिए सबको स्वच्छ रहना छाहिए, और आसपास भी सफाई पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में आई हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा महिलाओं ने बारात घर नहीं होने और बहू बेटियों के लिए कोई रोजगार न होने की बात उठाई और सिलाई सेंटर खोलने की मांग की। जिलाधिकारी ने दोनों मांगे तुरंत मंजूर कर ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर ही शिलान्यास की व्यवस्था कराई जाए जिससे मैं स्वयं आकर शिलान्यास कर सकूं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी दयाशंकर पाठक, खंड विकास अधिकारी भीटी दिनेश कुमार मौर्य, नोडल अधिकारी सुनील कुमार अधिकारी, सी एम फेलो डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव, सीडीपीओ भीटी फूल कुमार ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अढनपुर विश्वनाथ पटेल, ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के खजूरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह ने अढनपुर ग्राम पंचायत में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाये जाने के लिए जिलाधिकारी से निवेदन किया, जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता अनूप कुमार को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दूरभाष से दिया इससे गांव के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।