◆ आरोपियों द्वारा दुष्कर्म के बाद गांव को बम से उड़ाने की दी जा रही थी धमकी
अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई दुराचार की घटना के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। तथा दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खण्डासा की पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रात में 9 बजे सतनापुर नहर से विनायकपुर मोड़ पर रोका गया। रोके जाने पर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाही में मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे वह मोटर साइकिल समेत गिर गया। दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ करने पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम शहबान पुत्र मो वारिस, रायपट्टी थाना खण्डासा , अयोध्या बताया। फरार होने वाले व्यक्ति का नाम मोनू पुत्र यार मोहम्मद रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या बताया।
