अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ वैभव शर्मा की उपस्थित में जनपद में खाद्य पदार्थों की जांच हेतु शासन द्वारा प्रदत्त एफ0एस0 डब्ल्यू0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एफ0एस0डब्ल्यू0 वैन द्वारा
शिवबाबा मेले में 40 खाद्य कारोबार कर्ताओ द्वारा 90 खाद्य पदार्थों की जाँच मौके पर कराई गई तथा टीम द्वारा लगभग 250 खाद्य कारोबार कर्ताओ एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थों की जाँच के घरेलू विधियो के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इसके बाद फव्वारा तिराहा शहजादपुर में सात खाद्य कारोबारियों द्वारा 17 खाद्य पदार्थों की जाँच कराई गई तथा टीम द्वारा लगभग 40 लोगो को मिलावटी खाद्य पदार्थों की जाँच की घरेलू विधियो के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया,जिन मिठाईयो के नमूनों में स्टार्च व चटनियों में अधिक खाद्य रंग पाया गया,उन खाद्यकारोबारकर्ता को निर्देश देते हुए खाद्य पदार्थों को विनष्ट कराया गया। दो स्थानों को मिलाकर कुल 107 नमूने जांचे गए जिसमे से 11 नमूने मानक के विपरीत पाए गए तथा लगभग 290 लोगो को मिलावटी खाद्य पदार्थों की जाँच की घरेलू विधियो की जानकारी देकर जागरूक किया गया।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अखिलेश मौर्य, हंसराज प्रसाद व पुरन्दर यादव मौजूद रहे।