Wednesday, November 6, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याआठ जिला स्तरीय अधिकारियों का एक दिन का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

आठ जिला स्तरीय अधिकारियों का एक दिन का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

Ayodhya Samachar


मिल्कीपुर, अयोध्या। शनिवार को छुट्टी होने की वजह से मिल्कीपुर तहसील सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में 35 शिकायती पत्र पेश हुए मौके पर 2 शिकायती पत्रों को निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए दिवसाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। दिवस में एडीएम प्रशासन ने रोस्टर के अनुसार प्रत्येक विभाग के अधिकारियों के उपस्थित की समीक्षा की। जिसमें समाधान दिवस में अनुपस्थित होने के कारण 8 जिला स्तरीय अधिकारियों में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियंता जलनिगम, जिला उद्यान अधिकारी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन और जिला कृषि अधिकारी समेत कुल आठ अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

      सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के न आने से फरियादियों में मायूसी दिखी। एडीएम प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनी गई। अधिकतर मामले राजस्व से संबंधित रहे। पालपुर निवासी गुरदीन ने दबंगों द्वारा खेत पर जबरन कब्जा किए गए भूमि को खाली कराए जाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है। आदिलपुर निवासी कौशल किशोर मिश्र ने शिकायती पत्र दिया है कि वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर गाटा संख्या 1874, 1886 आदि की पैमाईश कराए जाने की मांग की थी जिसमें लेखपाल ने बिना स्थल पर गए ही उपरोक्त गाटों को नापकर निशान लगवाने की गलत रिपोर्ट लगा दी गई है। मलेथू बुजुर्ग पूरे बोधी गांव निवासी कृष्ण कुमार ने शिकायती पत्र दिया है कि उसके घर के सहन के सामने पर बने बाउंड्रीवाल से सटा सूखा आम का पेड़ है जिससे आए दिन आकस्मिक दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। पेड़ को कटाए जाने के संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित किया तब उन्होंने आबादी की जमीन होने  की बात कहते हुए रिपोर्ट लगाने में असमर्थता जताया, जबकि प्रार्थी के बाबा द्वारा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान द्वारा सूखे पेड़ के संबंध में प्रमाण पत्र दिया है जो कि प्रार्थनापत्र में संलग्न है। ऐसी दशा में सूखे पेड़ को कटवाया जाना आवश्यक है। मामले में एडीएम प्रशासन ने वन रेंजर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया है कि जो भी प्रक्रिया हो पूरी करके पेड़ को अभिलंब कटवाए जाने के लिए परमिट जारी कराएं। कहुआ गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक शिव बहादुर दूबे ने शिकायत किया है कि गांव की बंजर भूमि पर कब्जा किया जा रहा है जिसके संबंध में वह 51 बार शिकायती प्रार्थनापत्र दे चुका है, कब्जा हटवाया जाय।

      एडीएम प्रशासन ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि आप लोग जो भी शिकायतें प्राप्त हो उसमें मौके पर जाकर सही निस्तारण करें क्योंकि मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव, शिकायतों के निस्तारण के सही गलत की समीक्षा करते है। सही निस्तारण करें जिससे फरियादियों को बार-बार तहसील का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर पूर्ति निरीक्षक व बीडीओ नहीं जाते है जबकि उनको जाना चाहिए।

   इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, बीडीओ मिल्कीपुर कमला प्रसाद श्रीवास्तव, अमानीगंज अखिलेश गुप्ता , हैरिंग्टनगंज अखिलेश मिश्र, डीसी मनरेगा सरिता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी ए के जैन, परियोजना निदेशक गिरीश कुमार पाठक समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments