अयोध्या। राष्ट्रीय रेबीज़ कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में सभी ब्लॉकों केबीसीपीएम व स्टाफ नर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया।
सीएमओ डा. संजय जैन द्वारा रेबीज वैक्सीनेशन का शेड्यूल बताया गया। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजेश चौधरी के द्वारा रेबीज के लक्षण, कैटिग्रेनशन ,डा. आलोक विश्वकर्मा द्वारा रेबीज का वैक्सीनेशन शेड्यूल केंद्र एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिलीप सिंह, डा. पुष्पेंद्र कुमार एसीएमओ द्वारा रेबीज का कारण रेबीज कैसे फैलता है। किन-किन जानवरों से फैलता है। और उसको पहचाना कैसे और उसका इलाज कैसे उनके बारे में विस्तृत चर्चा की गई। डा. अरविंद श्रीवास्तव एपिडेमियोलोजिस्ट के द्वारा रिपोर्टिंग फॉर्म पी फॉर्म स पर रिपोर्ट कैसे करते हैं। और मासिक रिपोर्ट कैसे बनाते हैं। रिपोर्ट भेजने कब है। इन सब के बारे में विस्तृत रूप से बताया।