जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जलालपुर कोतवाली के उप निरीक्षक गुलाम रसूल हमराही धनंजय यादव व राहुल के साथ बुधवार की रात चेकिंग अभियान पर थे तभी मुखबिर ने सूचना मिली कि सेमरा के पास एक शातिर चोर बाइक के साथ घूम रहा है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीरज लोना निवासी शाहपुर कोतवाली जलालपुर बताया और उसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई जो शाहगंज जनपद जौनपुर से चोरी की गयी थी। आरोपी के ऊपर पूर्व में 7 चोरी के मुकदमे तथा एक युवती को भगाने का मुकदमा दर्ज है। जानकारी के अनुसार आरोपी मोबाइल चोरी करने में मास्टरमाइंड है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।