अम्बेडकर नगर। थाना आलीगंज पुलिस ने मोजन पुर रेलवे क्रासिंग के पास अवैध रूप से बेची जा रही 71 पैकेट देशी शराब को बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आलीगंज राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थांने के उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव व जितेंद्र कुमार तथा हेड कांस्टेबल हसीबुद्दीन सिद्दीकी ने मोजनपुर रेलवे क्रासिंग के पास बोरी में रखकर देशी शराब अवैध रुप से बेच रहे बद्री प्रसाद पुत्र राम लौटन निवासी ग्राम मोजन पुर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से बोरी में 71 पॉउच शराब बरामद हुआ पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि वह शराब वह खास पुर के तिजरा चौराहे पर स्थित संजय गिरी के ठेके से दो पेटी लेकर बेच रहा था।