जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया है। जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक राजीव सागर तथा हेड कांस्टेबल मेराजुल हसन के साथ मंगलवार रात क्षेत्र की देखभाल व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जलालपुर बसखारी संपर्क मार्ग से करौदी मोड के निकट चंद्रेश यादव निवासी अरई थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । पूर्व मे इसके ऊपर सिद्धार्थ नगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना में भी मुकदमा दर्ज है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट की धारा में न्यायालय भेज दिया गया है।