जलालपुर अंबेडकर नगर। दीपावली त्यौहार के मद्दे नजर सतर्क जलालपुर पुलिस ने अवैध रूप से पांच लाख रुपये के कीमत की ले जा रहे विस्फोटक पदार्थ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि दीपावली त्यौहार के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है जिससे कहीं अवैध विस्फोटक पदार्थ न तो बिक्री किए जाएं ना ही कहीं अवैध रूप से ले जाए। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ लेकर जाया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गाड़ी का पीछा करते हुए कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा राजकुमारी के पास गाड़ी को पकड़ लिया। जांच के दौरान उसमें करीब पांच लाख रुपए के विस्फोटक पदार्थ मिले। पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने बताया कि पटाखे को अपने गांव में बेचने के लिए ले जा रहा था । आरोपी की पहचान अशोक कुमार बिंद पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी पूरा सरवन थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार कर्ता टीम मे उप निरीक्षक गुलाम रसूल कांस्टेबल रोहित सिंह व आनंद प्रताप सिंह मौजूद रहे। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।