जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर जनपद के शातिर अपराधी को एक अदद तमंचा दो कारतूस तथा एक किलो 350 ग्राम गाजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करके न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
अपराध व अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर संत कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त को उप निरीक्षक वेद प्रकाश यादव मय पुलिस फोर्स द्वारा 17 दिसंबर को मालीपुर रोड पर स्थित ब्रह्मलोक मंदिर के पास से वांछित राहुल धुरिया पुत्र रामलाल निवासी जलालपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को एक किलो 350 ग्राम गांजा एक नाजायज तमंचा व दो कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया गया, जिसके ऊपर 11 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अशोक सिंह, अनुज सिंह बृजमोहन, अमरेश सरोज, भरत शर्मा शामिल रहे। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि यह सुल्तानपुर जनपद का एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसे एक तमंचा दो कारतूस व गांजे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।