Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरदोहरे हत्या कांड में एक गिरफ्तार

दोहरे हत्या कांड में एक गिरफ्तार

बसखारी अंबेडकर नगर। दोहरे हत्याकांड की तफ्सीस में जुटी हंसवर पुलिस ने जांच के दौरान प्रकाश में आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि इस मामले में नामजद आरोपी सलमान अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें क्षेत्र में सर्च अभियान चलाए हुए हैं। बता दें कि दो दिन पूर्व हंसवर थाना क्षेत्र का झझवां गांव दोहरे हत्याकांड से दहल गया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे आशनाई मुख्य कारण बताया जा रहा है। बताया जाता है कि युवती के द्वारा शादी से इनकार करने पर नोनारा निवासी सलमान पुत्र शाहिद अपने साथी आसिम (20) पुत्र शमसुलहक व अपने अज्ञात साथियों के साथ मंगलवार की रात्रि यूपी के घर पहुंच गया और युवती के दादा जहीर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आए पिता हेलाल व मां तहजीब फातिमा व युवती को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। और फरार हो गया जबकि उसका साथी आसिम परिवार व ग्रामीणों की पकड़ में आ गया। और वृद्ध जाहिर की हत्या से आक्रोशित सभी ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें वह घायल हो गया।और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हेलाल, पत्नी तहजीब फातिमा का इलाज अभी भी में चल रहा है। इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में दोनों आरोपियो के अलावा और भी लोगों के शामिल होने की खबर को अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जो शनिवार को पुलिस के द्वारा एक तीसरे युवक की गिरफ्तारी के बाद सच साबित हुई। पुलिस को सीडीआर के आधार शकलैन उर्फ शहबाज सिद्दीकी पुत्र महबूब आलम निवासी नोनारा का नाम वारदात में शामिल होने की जानकारी हुई। जिसे शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर मकरही रोड पर स्थित रांगे राघव इंटर कालेज के करीब से से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान शकलैन ने हत्या में शामिल होने की बात कुबूल की। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सरोज ने बताया कि जांच के दौरान शकलैन राम प्रकाश में आया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि नामजद आरोपी सलमान के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments