Wednesday, April 2, 2025
HomeUncategorizedबुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सुग्रीव किला में नवनिर्मित श्री राजगोपुरम का...

बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सुग्रीव किला में नवनिर्मित श्री राजगोपुरम का करेंगे अनावरण


अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ 20 नवम्बर 2024 को जनपद का भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग 2 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री हनुमान गढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। राम मंदिर का दर्शन के बाद निर्माण कार्यों को भी देखेंगे।फिर उसके बाद सुग्रीव किला में नवनिर्मित श्री राजगोपुरम का अनावरण करेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तैयारी का जायजा लिया। मंदिर की तैयारियां को देखा। सुग्रीव किला के स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य का कहना है कि कल इस अनुष्ठान की पूर्णाहूति होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराजगोपुरम का अनावरण करेंगे। मौके पर श्रीमद परमहंस श्रीरंगम भी मौजूद रहेंगे। महोत्सव में रामनगरी के प्रमुख धर्माचार्य भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय परंपरा के सुग्रीव किला में श्रीराजगोपुरम के अनावरण महोत्सव में शामिल होने के लिए हो रहा है। इसकी शुरुआत 16 नवंबर से हो गई है। महोत्सव के दौरान पिछले तीन दिनों से मंदिर में स्थापित दक्षिण भारतीय शैली की अलग-अलग मूर्तियों का पूजन किया जा रहा है। साथ ही ग्रंथों का परायण भी हो रहा है।
तत्पश्चात सुग्रीव किला पर आगमन होगा, जहां सुग्रीव किला द्वार का उद्घाटन, संत सम्मेलन व दर्शन पूजन किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जनपद बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments