Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को ब्राह्मण जागृति मंच द्वारा जिला मुख्यालय...

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को ब्राह्मण जागृति मंच द्वारा जिला मुख्यालय पर भंडारे का किया गया आयोजन


अम्बेडकर नगर । ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में बजरंगबली के जयकारों की गूंज रही। सुबह से शाम तक पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा। शहर में जगह-जगह सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। शहर से लेकर कस्बों वा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय के पुरानी तहसील के पास हनुमान मंदिर में पूजन कार्यक्रम और भंडारा हुआ। यहां भंडारे का आयोजन ब्राह्मण जागृति मंच के तत्वधान में आयोजित किया गया। यहां भंडारे का शुभारंभ सीओ सदर सुरेश कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हनुमान जी को प्रसाद चढ़ा कर किया गया। भंडारे में नगरपालिका अकबरपुर चंद्रप्रकाश वर्मा, कृष्ण कुमार पांडेय कक्कू भी मौजूद रहे। सीओ ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है, इससे समाज मे एकरूपता की भावना आती है। यहां बिना किसी भेदभाव के सब एक साथ प्रसाद ग्रहण करते है। जागृति मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरानी तहसील के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में हनुमान भक्त और श्रद्धालुओ ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान हनुमान जी के जयकारे लगते रहे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, बीजेपी नेता संतोष सिंह, विनय पाण्डेय मौजूद रहे, भंडारे के कार्यक्रम में वेद प्रकाश पाठक, दुर्गेश पाण्डेय, महेन्द्र मिश्र,विनय कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय, डबलू उपाध्याय, रुपेश त्रिपाठी, मारूत त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी,अतुल दूबे, उमेश तिवारी, विनोद तिवारी, रितेश मेहरोत्रा, प्रवीण उपाध्याय, अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ आशुतोष शुक्ला, डॉ मनोज शुक्ला, रंजन दूबे, कार्तिकेय द्विवेदी, विपिन मिश्रा, नीरज त्रिपाठी समेत ब्राह्मण जागृति मंच के सभी सदस्यों की मौजूदगी में भंडारे का सफल आयोजन किया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments