बसखारी अंबेडकर नगर। क्षेत्र में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के दूसरे दिन मंगलवार को भी बसखारी, मलिकपुर, मखदूम नगर,डोडो एदिलपुर, जमाऊपुर ,मकोईया, हरैया कोतुपुर आदि स्थानों से झांकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा पूरे बसखारी बाजार का भ्रमण किया। जिसमें पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद लालजी वर्मा, टांडा विधायक पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा व पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के साथ विभिन्न पार्टी से जुड़े नेता,समाजसेवी एवं काफी संख्या में जय भीम चेतना मंच से जुड़े लोग शामिल रहे।14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर लोगों ने अपने अपने घरो पर दीप उत्सव भी किया।
मंगलवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में बुद्ध, संविधान एवं डा अंबेडकर के जीवन संघर्षों से संबंधित सजाई गई झांकी लोगों की आकर्षण का केंद्र बनी रही। डीजे की धुनो पर थिरकते हुए काफी संख्या में लोग जय भीम का नारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। शुकुल बाजार में भी मंगलवार को गौतम बुद्ध, डॉक्टर अंबेडकर के संघर्षों से जुड़ी हुई झांकियो को सजाकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा समाप्ति के बाद कई स्थानों पर भोज का आयोजन भी किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र में निकली शोभायात्रा की व्यवस्था में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के दिशा निर्देश पर बौद्ध मठ, अंबेडकर स्थल के साथ नगर क्षेत्र में साफ, सफाई आदि की व्यवस्था मुकम्मल रही। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह, बेलना थाना अध्यक्ष राजेश सिंह, मालीपुर थानाध्यक्ष अशुतोष शर्मा, जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना सरोज के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।