अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए हो रहे पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय, तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। बुधवार को दो पालियों में प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें पोलिंग पार्टी संख्या 391 से 780 तक शामिल थे। कुल 1560 कार्मिक प्रशिक्षण हेतु बुलाए गए थे।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय अच्छे से प्रशिक्षण ले, जिससे मतदान के समय कोई दिक्कत न हो। ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।दो पालियों में हुए प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम सील करने, वीवी पैट से पर्ची निकालने, सभी परपत्रो को ठीक से भरने, मॉक पोल करवाने, हर 2 घंटे पर रिपोर्टिंग करने, वीवी पैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट को आपस में जोड़ने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि सभी अधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण ले, यदि उनके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो वह निःसंकोच होकर मास्टर ट्रेनों से पूछे।प्रशिक्षण के द्वितीय दिन तीन पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय , तृतीय अनुपस्थित पाए गए। जिसमें पहली पाली में एक कार्मिक जितेंद्र कुमार द्विवेदी और दूसरे पाली में दो कार्मिक विनय कुमार, अरुण कुमार पांडे कुल तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले। अवगत कराना है कि बीते 14 मई को पांच कार्मिक प्रमोद कुमार यादव, सुधांशु पांडे, मुनीर अहमद, दीनानाथ, अशफाक अहमद अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थिति कार्मिकों द्वारा आगामी तिथियां में प्रशिक्षण न करने पर आयोग के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। अवगत कराना है कि कार्मिकों को दो पाली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण 16,17,18 तथा 19 मई को भी दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ,परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।