जलालपुर अम्बेडकर नगर। उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल की अध्यक्षता में जलालपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर बिजली बिल में भारी अनियमितता और राशनकार्ड नहीं बनने की शिकायत छायी रही। टिकरी के हृदय नारायण चौथी बार शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि विपक्षी मंशाराम अपना संपूर्ण अंश बेंच चुका है। लिखित समझौता के बाद भी मुझे कब्जा नहीं करने दे रहा है।इस दौरान हल्का लेखपाल ने समझाने बुझाने का प्रयास किया। आख्या बनाकर पोर्टल पर अपलोड किया इसके बावजूद कब्जा दखल में टांग अड़ा रहा है। शिवपाल के नीरज विश्वकर्मा 26 वीं बार शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सचिव प्रधान समेत अन्य अधिकारियों ने अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे दिया गया। मुख्यमंत्री दरबार जिलाधिकारी आदि से की गई शिकायत पर गठित टीम ने अलग अलग रिपोर्ट लगाकर अपात्रों को बचाने का काम किया। जिलाधिकारी के आदेश और तत्कालीन उपजिलाधिकारी के निर्देश पर जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल ने 12 को अपात्र दिखाया। शिकायतकर्ता ने जब जांच टीम के विरुद्ध पक्षपात की शिकायत दर्ज कराई तो बीडीओ ने जांच टीम में शामिल सदस्यों से स्पष्टीकरण मांगा। तीन माह बाद कोई कार्यवाही नहीं होने से खफा शिकायतकर्ता ने आज पुनः शिकायत दर्ज कराई। मंसूरपुर के बिमल शर्मा, रूधौली अदाई के सदन विश्वकर्मा, सुरहुरपुर के दिनेश समेत दर्जनों ने बताया कि बीते मार्च प्रथम सप्ताह में बिल दो हजार रुपए इसी माह की 23 मार्च को बिल आ गई लगभग 48 हजार। विभाग संशोधन के बजाय शोषण पर उतारू है।इसी कड़ी में अलग अलग ग्राम पंचायतों के दर्जनों गरीब परिवारों ने राशनकार्ड बनाने की शिकायत दर्ज कराई।कुल 86शिकायतें आई जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।इस दौरान तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, बीडीओ भियांव अंजली भारती जलालपुर बीडीओ राम विलास राम, ईओ अजय कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।