Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरप्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विश्व हिंदू परिषद के सत्संग विभाग के तत्वाधान...

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विश्व हिंदू परिषद के सत्संग विभाग के तत्वाधान मे  रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar


अम्बेडकर नगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विश्व हिंदू परिषद सत्संग विभाग के तत्वावधान में राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बिहिप के प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्तकेंद्र विभाग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आभास कुमार सिंह, प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकुल सक्सेना, रक्तकेंद्र प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉआभास कुमार सिंह ने रक्तदानियों के हौसले को बढ़ाते हुए सभी को रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदानियों का माला पहनाकर स्वागत भी किया।शिविर संयोजक प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने बताया कि रक्तदान महादान है।इसमें सभी को सहभागी बनाना  चाहिए। विश्व हिंदू परिषद समाज के लिए हर विपदाओं पर खड़ा नज़र आता।उसी क्रम आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर अपने संघर्ष वाली पहचान से हटकर सेवा की दृष्टि से रक्तदान का आयोजन कर समाज मे सामाजिक योगदान करने का संदेश देने का काम किया।इस मौके पर रक्तदाताओं के प्रेरणास्रोत यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, मंगेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, प्रधानाध्यापक सुहेल अहमद की उपस्थित में  कुल 18 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया।जिसमें से स्वस्थ पाए गए श्यामसुंदर यादव,मोहित गुप्ता,श्रीकांत बजाज,विवेक जायसवाल,सुनील जायसवाल,आदित्य कुमार, सौरभ,यशवंत कुमार,

राकेश कुमार ,विजय, संगीता यादव, मीना यादव सहित कुल 12 लोगों ने रक्तदान किया।इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबंधित संतोष मिश्रा, राकेश मिश्रा, नवीन दीक्षित, दीपक नाग, रमेश आदि कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments