अयोध्या। शक्तिपीठ माँ हट्ठी महारानी के मन्दिर पर नवरात्र के पावन पर्व की समाप्ति एवं प्रभु श्रीराम के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर गुरूवार को मन्दिर सेवा समिति द्वारा माता के दरबार में अध्यक्ष रवि कपूर व प्रबन्धक अशोक सहदेव द्वारा माता के पूजन अर्चन के पश्चात समिति के मंत्री नीरज अग्रवाल के संयोजन में माँ भगवती के विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्वालुआें के बीच सवा चौदह कुन्तल सामग्री से निर्मित पूड़ी-सब्जी के प्रसाद का वितरण किया गया।
मन्दिर सेवा समिति के प्रवक्ता केशव बिगुलर के अनुसार पूरे नवरात्र में माँ के दरबार में श्रद्धालुओं के कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था समिति द्वारा कराई गई थी। वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार की सम्पूर्ण रात्रि माता के दरबार में सवा सात कुन्तल हवन सामग्री से पूर्णाहुति हवन किया।
मन्दिर सेवा समिति के प्रवक्ता के अनुसार आज अपरान्ह माता के दरबार में सम्पूर्ण नवरात्र के कार्यक्रम परमपरागत ढंग से सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन कन्या पूजन के बाद प्रारम्भ हुआ। कन्या पूजन का कार्यक्रम पार्षद राजेश गौड़ तथा दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया वहीं भण्डारे में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम राकेश सहदेव के नेतृत्व में राजा साहू, पवन चौहान, गगन चोपड़ा, पवन अग्रवाल, जय प्रकाश गुप्ता, सुजीत कुमार, मनोज यादव तथा सुनील मौर्य द्वारा किया गया। देर शाम तक चले इस भण्डारे में लोग श्रद्धालुगण जय माता दी के जयकारे लगाते रहे और प्रसाद ग्रहण करते रहे। मन्दिर में नित्य दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं तथा नगर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियां ने माँ के दरबार में श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।