बसखारी अंबेडकर नगर। विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने के मामले में पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी पति, ससुर व जेठानी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बसखारी पुलिस जांच में जुट गई है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूण गांव का बताया जा रहा है।जहां की निवासिनी सलमा खातून ने अपने पति सलीम पुत्र लाल मोहम्मद ,ससुर लाल मोहम्मद पुत्र नदीम, जेठानी हिना परवीन पत्नी अमीन के ऊपर शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर बसखारी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। सलमा खातून की शादी 20 फरवरी 2023 को बलरामपुर राजेसुल्तानपुर के निवासी सलीम के साथ हुई थी। बीते 30 दिसंबर को दिन में ही पति सलीम पुत्र लाल मोहम्मद, ससुर लाल मोहम्मद पुत्र नदीम, जेठानी हिना परवीन पत्नी आमीन तीन लाख रुपए की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे।विवाहिता के पिता ने 20 हजार लाकर दिया भी था। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुरालीजन स्कॉर्पियो गाड़ी लेने के लिए मेरे मायके वालों से तीन लाख रुपए की मांग करने लगे।न देने पर तलाक की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को जलाकर मारने का प्रयास भी किया। विवाहिता ने अपने पति को समझाया बुझाया कि पिता के पास इतने पैसे नहीं है लेकिन उसके बावजूद सलीम ने विवाहिता को मायके में छोड़ दिया।इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।