अम्बेडकर नगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर डैयाडीह निवासी समाजसेवी सुगम तिवारी ने आपनी माता की तीसरी पुण्यतिथि पर अकबरपुर वृद्धाश्रम मे फल वितरण किया गया। सुगम तिवारी ने कहा कि समाज मे अगर हमको किसी जरुरत मंद ने याद किया तो मै आपने दायित्व का निर्वहन करूगा। उन्होंने कहा समाज सेवा का अर्थ है, निस्वार्थ भाव से समाज के कल्याण के लिए काम करना, ही हमारा मुख्य उद्देश्य बन चुका है। वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धों से उन्होंने ने आशीर्वाद भी लिया।