Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनौ व दस मार्च को प्रत्येक मतदान बूथों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर...

नौ व दस मार्च को प्रत्येक मतदान बूथों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनायें जायेंगे मतदाता सूची में दर्ज नाम

Ayodhya Samachar


अम्बेडकर नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में नौ एवं 10 मार्च को जपनद के प्रत्येक बूथ पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह दो बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची में अब तक दर्ज नाम को पढ़कर मतदाताओं/ग्रामीणो को सुनाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के सभी मतदताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने से सम्बन्धित बूथ पर मतदाता व ग्रामीण पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। उन्होने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम किन्ही कारणो से मतदाता सूची में दर्ज नही है तो मौके पर बी0एल0ओ0 फार्म-6 प्राप्त कर उसमें अपना समस्त विवरण भरकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होने सभी मतदाताओं से कहा कि अपना नाम सूची में दर्ज कराने के लिये व चेक करने के लिये अपने मतदान सेंटर पर अवश्य जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को को निर्देशित करते हुये कहा है जिन विद्यालयो को पोलिंग सेंटर बनाया गया है, उन विद्यालयों को समय से खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि उपरोक्त तिथियो में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजरो को यह सुनिश्चित कराये कि अपने से सम्बन्धित बूथो पर समय से पहुंचकर उपस्थित जन सामान्य को मतदाता सूची पढ़कर सुनायी जाये। उन्होने कहा जन सामान्य से अपील करते हुये कहा कि जिन पात्र व्यक्तियो का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है वे उपरोक्त दोनो तिथियो में प्रातः बजे से अपरान्ह दो बजे तक अपने बूथ पर पहुंचकर फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

     जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रति विधान सभा के एक बूथ का कुल पांच बूथों की निर्वाचक नामावली का टेबल टाप एक्सरसाइज किया गया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments