जलालपुर, अम्बेडकरनगर। महिलाओं ने हरितालिका तीज का व्रत रखकर मंदिरों में पूजन अर्चन करते हुए अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने की मनौती मांगी। साथ ही इस अवसर पर जगह-जगह मेलों का आयोजन भी किया गया। महिलाओं ने सुबह से ही अपने सुहाग के लिए मंदिरों में जाकर विधिवत पूजन किया और अविवाहित युवतियों ने इच्छा अनुसार वर पाने के लिए भी व्रत को रखा। हरितालिका तीज का व्रत भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को रखा जाता है, इस दिन महिलाएं पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, यह व्रत भगवान शिव माता पार्वती को समर्पित है । प्रातः काल में व्रत का संकल्प लेकर निर्जला उपवास रखा जाता है इस व्रत के पूजन में महिलाएं श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाती हैं तथा फल, फूल, मिठाई के अलावा श्रृंगार का सामान अर्पित किया। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के आसपास मंदिरों में महिलाओं ने पहुंचकर सुबह से ही पूजा अर्चन किया जहां भारी भीड़ उमडी रही।