◆ निकाय चुनाव : बारी-बारी से सपा व बसपा के कब्जे वाली में रही है यहां की चेयरमैनी
@ महेंद्र मिश्र
अम्बेडकरनगर। भय, अपराध मुक्त समाज के साथ सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहली बार कमल खिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के प्रयास में हैं। हालांकि बसपा भी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जबकि सपा इस सीट पर पुनः कब्जा करने के लिए मतदाताओं को लुभाने के में जुटी हुई है।

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की चेयरमैनी बारी बारी से सपा और बसपा के कब्जे में रही है। भाजपा अभी तक इस नगर पंचायत में कमल खिलाने में नाकाम रही है। सपा और बसपा की महिला प्रत्याशियों के पतियों की छवि साफ सुधरी नहीं मानी जाती हैं। फिर भी इन दोनों दलों की महिला उम्मीदवार अपने पतियों के रसूख के चलते चुनाव जीतती रही हैं। इस बार भाजपा ने युवा नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके ओमकार गुप्ता को चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में उतार कर इस सीट पर पहली बार कमल खिलाने की मंशा बनाई है। अनारक्षित इस सीट पर पिछड़े वर्ग का कार्ड खेलते हुए भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छ छवि एवं युवा चेहरा का दावा करते हुए ओमकार गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारकर नगर पंचायत को विकास के मॉडल के रूप में सवारने के साथ अपराध एवं भय मुक्त समाज की स्थापना का संदेश देने का दावा किया है। जबकि बसपा एवं सपा के द्वारा महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
