Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, छावनी में तब्दील...

मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, छावनी में तब्दील हुआ गांव

Ayodhya Samachar

जलालपुर अम्बेडकरनगर। दो पक्षो मे ब्रेकर को लेकर कहासुनी के बाद हुई खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जब कि आधादर्जन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव मजरा गोलपुर की है। मंगलवार की देर शाम सोनगांव में रामजनम पुत्र जयराम के घर के सामने सड़क पर बने ब्रेकर को लेकर गांव के ही गोलू पुत्र बाबू राम यादव , सोनू पुत्र रामशकल,अनिल पुत्र राजितराम, पिल्लू व पप्पू पुत्रगण राम अवध और रामजनम के मध्य विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। आरोप के मुताबिक गोलू के पक्ष के आधादर्जन लोग लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और जातिसूचक गाली देते हुए हमलावर हो गये जिसमें राजेशकुमार,वंदना,उर्मिला,जयराम व रिया को गम्भीर चोटे आयी। सूचना पर रात में ही पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग जयराम की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने रात में ही राम जनम की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मौत को लेकर बुधवार को गांव में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस प्रशाशन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मंगलवार की घटना में दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा को बढ़ाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जब कि अन्य की तलाश जारी है, एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है। घटना के बाबत उपजिलाधिकारी सुनील कुमार,कोतवाल सन्त कुमार सिंह,मालीपुर थानाध्यक्ष प्रेम चन्द व जैतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments