जलालपुर, अंबेडकर नगर। बिजली कर्मियों के हड़ताल के चलते जहां लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, वही पुलिस प्रशासन बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयासरत हैं। नगर में कुछ मोहल्लों को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर बिजली की आपूर्ति ठीक-ठाक से चल रही है। इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य व तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार बिजली उप केंद्रों का दौरा कर बिजली की व्यवस्था के बारे में जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हम लोगों की पैनी निगाहें हैं,जहां अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा ।
वही नगर में नगर पालिका द्वारा लोगों को पानी के लिए उचित कदम उठाया गया है। नगर पालिका द्वारा जगह-जगह पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना ना पड़े। नगर पालिका में जिस पंप पर किसी कारण से विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है, वहां पर जनरेटर द्वारा पंप को चलाकर लोगों को पानी मुहैया कराया जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं लोगों को बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर में लोगों को 8से10 घंटे तक बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है लेकिन उन सभी को बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है।