जलालपुर अम्बेडकर नगर। सूचनाओं को आदान-प्रदान व किसी अनहोनी का फौरन पुलिस विभाग को सूचित करने के उद्देश्य के लिए थाना स्तर पर बनाए गए डिजिटल वालंटियर ग्रुप मजाक बनकर रह गया। ग्रुप में आए दिन चुटकुले बहस बाजी एवं बिना काम की चीज पोस्ट होती रहती हैं। ऐसा ही डिजिटल वालंटियर ग्रुप कटका में सोमवार को एक आपत्तिजनक पोस्ट शेर की गई, इसके बाद ग्रुप में हलचल मच गई। किसी स्वीटी बेबी नाम से ग्रुप पर अश्लील फोटो व वीडियो की लिंक पोस्ट कर दी गई और ग्रुप पर 15 मिनट से अधिक समय तक सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जाती रही परंतु ग्रुप के एडमिन और जिम्मेदारों ने इसको संज्ञान में नहीं लिया। अंततः जिले के मीडिया सेल द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए शेयर किए गए पोस्ट को डिलीट करने के साथ-साथ शेयर करने वाले मेंबर के साथ दो अन्य लोगों को तत्काल ग्रुप से बाहर कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट करने वाले युवक ने बताया कि मेरी आईडी हैक करके ऐसी वीडियो व फोटो पोस्ट किए गए। इस संबंध में कटका थाना अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।