Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ

Ayodhya Samachar


जलालपुर अम्बेडकर नगर।अधिवक्ता भवन में मंगलवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं  कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी जिस में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जलालपुर सुनील कुमार व संचालन कर्ता फूल चंद यादव रहे। अधिवक्ता भवन में उपस्थित एल्डर्स कमेटी व कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव अधिकारी रहे निवर्तमान अध्यक्ष शिव धारी यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी साथ ही कहा कि नई कार्यकारिणी  बार व बेंच में सामंजस्य स्थापित करते हुए वादकारियों का हित सर्वोपरि  रखे। मुख्य अतिथि एसडीएम सुनील कुमार ने पुरानी कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए  नई कार्यकारिणी से वाद कारियों के हित के लिए सहयोग की अपेक्षा की बात कही अधिवक्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान किसी भी परिदृश्य में विद्धवान अधिवक्ता ही अगली पंक्ति में होता है। चेयरमैन प्रतिनिधि  अबुलबशर अंसारी ने कहा कि अधिवक्ता एवं वादकारियों के हित के हमेशा ततपर रहेगें। वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वे  हर समय  अधिवक्ता साथियों के लिए तैयार है  जलालपुर बार एसोसिएशन सब से अगली पंक्ति में खड़ा मिलेगा। इस बीच परंपरा अनुसार  संघ के  वरिष्ठ अधिवक्ता मसूद जमाल सिद्दीकी को छाता टार्च पुस्तक व शाल भेट कर बार ने सम्मानित किया। शपथ ग्रहण समारोह में  टांडा के बार अध्यक्ष इन्द्रशान वर्मा, पूर्व अध्यक्षअजय प्रताप श्रीवास्तव आलापुर के उपाध्यक्ष शेषनाथ सिंह व सुलह अधिकारी सुनीत कुमार द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे। अंत मे नव नियुक्त कार्यकारिणी के साथ अधिवक्ताओं के चुनाव में भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और समारोह के समापन की घोषणा भी की।  इस अवसर पर पूर्व अध्य्क्ष संत प्रसाद पांडेय,तिलकधारी पांडेय,राजपति सिंह,सत्य प्रकाश मिश्र, राजेश यादव ,कृपा शंकर मौर्य,सत्य प्रकाश मिश्रा,ललित नारायण मिश्र समेत समस्त अधिवक्ता, स्टाम्प वेन्डर व वादकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments