अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को बसखारी विकासखंड के ड्वकरा हाल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 25 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना और मरीजों को उचित पोषण उपलब्ध कराना रहा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मरीजों को किट सौंपते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भास्कर सूर्या ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और संभावित मरीजों की जांच कर रहे हैं। यह अभियान 100 दिनों तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बसखारी विकासखंड में कुल 135 टीबी मरीज चिन्हित किए गए हैं। अभियान के तहत ब्लॉक स्तर के प्रत्येक अधिकारी को दो और कर्मचारियों को एक-एक मरीज को गोद लेकर उनकी देखभाल करनी है। सभी को मिलकर इस बीमारी के खिलाफ दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में बीडीओ दिनेश राम, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, ब्लॉक विकास परियोजना अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज यादव सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम न केवल मरीजों के लिए सहायक सिद्ध होगा, बल्कि टीबी उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त कदम भी माना जा रहा है।