◆ 18 से 21 जुलाई तक रामनगरी में किया जा रहा अभ्यास
अयोध्या। उत्तर प्रदेश पुलिस तथा एनएसजी ने अयोध्या के मठ-मंदिरों में आतंकवाद निरोधक मॉक ड्रिल तथा रिहर्सल किया। प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त अयोध्या में बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। जिसको लेकर अयोध्या की सुरक्षा और चाक चौबंद की जा रही है।
एनएसजी द्वारा 18 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक तीन दिवसीय आतंकवाद निरोधक अभ्यास किया जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद निरोधक अभियानों के अभ्यास, रणनीति, तकनीकों और प्रक्रियाओं में सामंजस्य स्थापित करना है। साथ ही शहर में सभी संवेदनशील व कमजोर स्थानों और लक्ष्यों का सुरक्षा आंकलन करना है। मॉक ड्रिल में कई प्रकार के आतंकवादी हमले के परिदृश्य शामिल किए गए। जिसमें तत्काल, पहले प्रतिक्रिया देने व एनएसजी द्वारा घटना की अंतिम समाप्ति का पूर्वाभ्यास किया गया था। कई लक्ष्यों पर एक साथ हमले का अभ्यास किया गया था।
स्थानीय प्रशासन द्वारा हताहतों को संभालना, यातायात का प्रबंधन करना, रसद प्रदान करना आदि कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अभ्यास ने समग्र आतंकवाद विरोधी ग्रिड को मजबूत करने और अत्याधिक संवेदनशील स्थान की सुरक्षा में सहायता होगी। जिसमें अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर भी शामिल है।