◆ सीसीटीवी कैमरे से लैस करना होगा किचन के साथ पूरे कार्यस्थल को
◆ सहायक खाद्य आयुक्त ने जारी किया नोटिस, सात दिन में करना होगा पालन
अयोध्या। सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चन्द्र सिंह ने जिले के सभी होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट के संचालको को पब्लिक नोटिस जारी करके रिसेप्शन काउंटर पर नाम व पता डिस्पले करने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ में नोटिस में कहा गया है कि खानपान के प्रतिष्ठान में ग्राहको के बैठने, किचन व अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। कैमरो की फुटेज अग्रिम आदेश तक सुरक्षित रखा जाए।
खानपान के स्थानो तथा सर्विस के समय फूड हैन्डलर सेफ एवं अन्य कर्मचारी मास्क तथा ग्लब्स अनिवार्य रुप से पहने होना चाहिए। नोटिस में यह भी कहा गया है कि सात दिन के अंदर सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट पालन करना सुनिश्चित करे। यदि निरीक्षणोपरान्त यदि कोई इस निर्देश का पालन नहीं होता है तो उसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।