◆ कलेक्टेट परिसर में हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पाचवें चरण की अधिसूचना शुक्रवार से घोषित की गयी है। अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। लोक सभा क्षेत्र फैजाबाद में 20 मई को मतदान होगा। नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि नाम निर्देशन के प्रथम दिन 21 व्यक्तियों द्वारा 29 सेट नामांकन फार्म प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा लिये गये। लोकसभा फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही की गयी।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।
उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के बारे में एवं उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों के सम्बंध में जानकारी मा0 निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।