जलालपुर अंबेडकर नगर। बार काउंसिल आँफ उत्तर प्रदेश के आदेश पर जलालपुर बार का चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता का नामांकन पत्र वैध कर दिया गया। अब अधिवक्ता अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे कृपा शंकर मौर्य का नामांकन पत्र कुछ कमी होने की वजह से निरस्त कर दिया गया था। जिससे आहत अधिवक्ता ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से शिकायत दर्ज कराई थी। बार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए 25 वर्ष की प्रैक्टिस होनी चाहिए कृपा शंकर का पंजीकरण 1999 में बार काउंसिल ने किया था जिसके वजह से 25 वर्ष प्रैक्टिस का पूरा नहीं होने के कारण चुनाव अधिकारी ने इनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया था । बार काउंसिल ने इनका इनकी प्रेक्टिस 1998 से मानते हुए इन्हें चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत कर दिया । यहां पत्र मिलने के बाद चुनाव अधिकारी ने उनका पर्चा बहाल कर दिया। जो अध्यक्ष पद निर्विरोध होना तय था परन्तु अब चुनाव होगा। इस मामले की जानकारी चुनाव अधिकारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने दी है।