जलालपुर अंबेडकरनगर। विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा जनपद की नोडल अधिकारी नेहा जैन ने रविवार को जनपद भ्रमण के तीसरे दिन विकासखंड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिया व मालीपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बासिया में निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम, ग्राम प्रधान तथा कार्यदायी संस्था विंध्याटेलीलिंक से ‘हर घर नल योजना’ के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने और नल संयोजन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि निजी भूमि विवाद के कारण कुछ घरों तक अभी तक पाइपलाइन नहीं पहुंच सकी है। हौसिला नाऊ से सुरेश नाऊ तथा छोटेलाल के खेत से दुर्बली निषाद के घर तक पाइपलाइन नहीं बिछाई जा सकी, जिससे 13 घर अभी तक जलापूर्ति से वंचित हैं।
इस पर नोडल अधिकारी ने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि विवाद का शीघ्र समाधान कर सभी वंचित परिवारों को जल संयोजन से आच्छादित किया जाए। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताया और जल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ही रोड रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत मालीपुर में वर्ष 2022 की जल जीवन मिशन परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि यह परियोजना अभी तक पूर्ण नहीं हुई है, यहां तक कि जल टंकी भी स्थापित नहीं की गई है। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि बोरिंग दो बार असफल होने के कारण कार्य में देरी हुई, तीसरी बार बोरिंग की जा रही है। परियोजना की धीमी प्रगति पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को अगले छह माह में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी घरों तक शीघ्र जल संयोजन सुनिश्चित करने तथा पाइप डालने से क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मत शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत मालीपुर सचिवालय का भी निरीक्षण किया। वहां उपस्थित पंचायत सहायक से विभिन्न प्रमाण पत्रों व सेवाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने पर बल दिया तथा लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।