अयोध्या। गुप्तारघाट के सौन्दर्यीकरण के दौरान यहां से हटाये जा रहे दुकानदारों की व्यवस्था करने की मांग निषाद समाज ने किया है। दुकानदारों में कई गोताखोर भी है। जो डूबते हुए लोगो को बचाने में प्रशासन की मद्द करते है। गत दिनों गुप्तारघाट में दुकानों की नीलामी प्रशासन द्वारा की गई। परन्तु इसकी कीमत काफी ज्यादा होने के कारण यहां दुकानदार इसे खरीद नहीं सके।
निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने कहा कि कमिश्नर से बातचीत के दौरान टीन शेड की व्यवस्था का आश्वासन मिला था। निषाद समुदाय नदी के किनारे रहता है। जो इससे प्रभावित है। सरकार से हमारी मांग है कि हमारे समाज के प्रभावितों को कहीं और बसा दिया जाय। इसको लेकर कुछ दिन पूर्व विधायक ने अधिकारियों से वार्ता भी की है।
वहीं दुकानदार बाबू निषाद का कहना है कि यहां 16 दुकानदारांे का रोजगार चलता था। इससे पहले जब उजाड़ा जा रहा था तो विधायक ने अधिकारियों से वार्ता करके इसे रुकवाया था तथा इस दौरान सबका नाम भी लिखा गया था। हम लोग नदी के किनारे रहते हैं जब भी डूबता है तो हम ही लोग उनको बचाते हैं। इसलिए हमको घाट के किनारे कहीं ना कहीं बसाया जाए, जिससे हमारे समाज का रोजगार भी बचा रहे और वक़्त बे वक़्त लोगों की मदद भी कर सकें।