◆ सपा बसपा ने निषाद समाज को ठगने का काम किया- संजय निषाद
बसखारी अंबेडकर नगर। निषाद समाज और भाजपा का संबंध त्रेता युग से चला रहा है। त्रेता युग में निषाद राज ने भगवान श्री रामचंद्र जी को गंगा पार उतारा था। और भगवान श्री रामचंद्र जी ने निषादराज को भवसागर के पार उतारा था। उसी प्रकार से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के निषाद समाज के लोग भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता को चुनावी महासागर से पार उतार कर बिजयी बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उक्त बातें पूर्व मंत्री एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा भाजपा प्रभारी धर्मराज निषाद एवं निषाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय निषाद ने संयुक्त रूप से भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के समर्थन में जन संपर्क करने दौरान कहीं। दोनों नेताओं ने समाज के लोगों से वोट काटने वाले निर्दल प्रत्याशियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि सपा और बसपा की हमेशा यही चाल रहती है। निषाद समाज के वोटों का बंटवारा कर दिया जाए। जिससे सपा बसपा के प्रत्याशी चुनाव जीत जाए। लेकिन इस बार के चुनाव में निषाद समाज जागरूक हो चुका है।वह किसी के बहकावे में नहीं आएगा।इस बार नगर निकाय के चुनाव में श्री राम व निषाद राज के त्रेतायुग के संबंध को निभाते हुए भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता को भारी मतों से विजई बनाने का काम निषाद समाज का एक एक वोट करेगा। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद नेतृत्व निषाद समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला समाज है। इस दौरान नगर निकाय चुनाव संचालन समिति भाजपा के संयोजक चंद्रभान गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा,भरत लाल, चंद्रेश निषाद, राम दरस निषाद, पूर्व सभासद सुभाष निषाद ,रोशन लाल निषाद, चन्द्र मान निषाद, सीताराम निषाद, महेंद्र जायसवाल, आदि कई भाजपा व निषाद पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भाजपा प्रत्याशी ओमकार के पक्ष में संबोधित करेंगे जनसभा
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निकाय चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद एवं निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय निषाद ने देते हुए बताया कि काफी प्रयास के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम मिलने में सफलता हासिल हुई है।निश्चय ही इस बार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कमल खिलेगा।