◆ मांगों को लेकर निषाद समाज के लोगों ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात
अयोध्या। निषाद समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जल शक्ति मंत्री राम केश निषाद को पत्र दिया है। प्राचीन निषाद वंश पंचायती मंदिर के जीणोद्धार करवाने, टेढ़ी बाजार चौराहे का नामकरण निषाद राज होने के बाद वहां बोर्ड लगवाने की मांग को लेकर निषाद समाज के लोग मंत्री से मिले। यूपी कैबिनेट रविवार को अयोध्या राम लला दर्शन के लिए आए थे। जहां उनसे समाज के लोगों ने मुलाकात की।
निषाद समाज के जिलाध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि समाज की कई समस्याओं को लेकर मुलाकात की गई। पूर्व महापौर के द्वारा टेढ़ी बाजार चौराहे का नामकरण निषाद राज के नाम पर करने की घोषणा की गई थी। परन्तु आज तक किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इसका लोकापर्ण नही किया गया। निषाद समाज के प्राचीन मंदिर के जीणोद्धार के संबंद्ध में चर्चा की गई। निषाद समाज के हास्टल पर कब्जे को खाली कराने का अनुरोध किया गया। जिसका निर्माण ततकालीन विधायक लल्लू सिंह द्वारा बनाया गया था। इन सभी मांगो को लेकर मतस्य मंत्री संजय निषाद से मुलाकात की जा चुकी है। रविवार को रामजन्मभूमि दर्शन के दौरान गेट नं. 11 पर जल शक्ति मंत्री राम केश निषाद से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया। उन्होनें बताया कि मांगों के जल्द निराकरण का आश्वासन मिला है।