अयोध्या। निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती अध्यक्ष राम दुलार निषाद व निषाद समाज जिला अध्यक्ष श्यामलाल निषाद का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक दास व संचालन बाबा मंजीत निषाद ने किया। मौके पर निषाद जयंती व निषाद समाज के संरक्षक डॉ नानक सरन निषाद, आशाराम निषाद एडवोकेट, देशराज निषाद, अरुण निषाद, जीतेन्द्र निषाद, कुश निषाद, राम बहोर निषाद, गंगाराम निषाद, दुर्गेश निषाद, आशाराम निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, जशपाल निषाद जिलाध्यक्ष वीआईपी पार्टी, अजय निषाद, प्रदीप निषाद, भगवान दीन निषाद, दिग्विजय निषाद, हरीश निषाद, रामजीत निषाद, मोतीराम निषाद, राम चन्दर, घिर्राऊ निषाद, राज कुमार निषाद, बाबूलाल निषाद, राजू निषाद, सचिन निषाद, राजेश निषाद, निषाद संस्कृति के महामंडलश्वर संतोष निषाद मौजूद रहे।