अयोध्या। झूलेलाल नगर वार्ड से निर्दल पार्षद अभिनव पाण्डेय का कहना है कि दशकों से यहां एक ही समाज से लोग जीतते आये है। हमारे क्षेत्र के कई लोगों ने इसकी लड़ाई लड़ी. इस लड़ाई की सफलता 70 वर्षों के बाद मिल पाई। जब कोई शहर नगर पालिका से नगर निगम होता है। वही नाली की समस्या सीवर बनते ही समाप्त हो जाती है। लेकिन इस वार्ड का दुर्भाग्य था जो अभी तक यहां पर सीवर औऱ नाली की व्यवस्था नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जिस समाज के पार्षद यहां पर रहे हैं उन्होंने अपने ही समाज का ही ज्यादा से ज्यादा विकास किया है।और इस क्षेत्र को पूरी तरीके से उपेक्षित रखा। हमारी कोशिश यही रहेगी कि पूरे वार्ड में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। और वार्डो का चौमुखी विकास करने का काम करेंगे। पार्षद अभिनव पांडे ने कहा कि प्रचार प्रसार में एक गाना बनवाया था. “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा “ इसी उद्देश्य के साथ हम लोग कार्य करने का काम करेंगे। जितने भी सरकारी योजनाएं चल रही हैं उसका अपने वार्ड की जनता को अब लाभ दिलाने काम करेंगे।